अम्बाला: इस बार अंबाला में माँ अंबिका का श्रृंगार कोलकाता से आए फूलों से होगा
Ambala, Ambala | Sep 22, 2025 आज से शरदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है और आज पहले नवरात्र में माता शैल पुत्री की पूजा की जाती है, माता की सबसे बड़ी पूजा शरद नवरात्रे की कहलाई जाती है। इस मौके पर माता के मंदिरों को खूब सजाया गया है, सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है वही अंबाला में इस बार मां अंबिका देगी का शृंगार कोलकाता से आए फूलों से किया जा रहा है भक्तो