बोध गया: बोधगया: एमयू NSS द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान
Bodh Gaya, Gaya | Sep 22, 2025 बोधगया के मगध विश्वविद्यालय NSS द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ एवं सुंदर परिसर के लिए श्रमदान अभियान चलाया गया अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो एसपी शाही के द्वारा किया गया।सोमवार की दोपहर 3 बजे अभियान चलाया गया।इसके तहत गार्डन, बुद्धा पार्क,राजनीति विज्ञान विभाग,शिक्षा संकाय भवन और आस पास के पार्कों,राजनीति विज्ञान विभाग में झाड़ियों की सफाई की गई।