थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में दो आरोपियों शिवा सिंह और रामतेज गोस्वामी उर्फ राहुल बाबा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। शनिवार 5 बजे अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पीली धातु के जेवरात और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।