बांसजोर: बांसजोर के बरडेगा चौक में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच और मुफ्त दवा वितरण
बांसजोर प्रखंड के बरडेगा चौक में आयुष पदाधिकारी के निर्देश पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार तथा वयोवृद्ध मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया,कैंप में डॉ इंजमामुल हक खान द्वारा 120 से भी अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया,इस दौरान डॉ इंजमामुल हक खान द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के संदर्भ में महिलाओं को जागरूक किया गया।