सैदपुर: गणतंत्र दिवस पर डहरा कलां के जीबी इंटरनेशनल स्कूल में हुए आयोजन में राजगुरु, सुखदेव, भगत की शहादत को देख भावुक हुए लोग
डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने तिरंगा फहराया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पूर्व बच्चों ने नगाड़े की धुन पर अतिथियों को मार्च पास्ट करके सलामी दी। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।