सिंघेश्वर: पटोरी में सड़क दुर्घटना, दो लोग घायल
पटोरी में सड़क दुर्घटना में दो युवक मंगलवार शाम 6.30 बजे बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना डायल 112 व एंबुलेंस को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया. घटनास्थल पर एंबुलेंस ईएमटी ने पहुंच कर दोनों घायल मधेपुरा के राहुल और सत्यम को लेकर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से शंकरपुर से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच पटोरी में बाइक अनियंत्रित हो गया.