ग्वालियर में इंदौर के आरक्षक को गोली मारी, बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल और ₹30 हजार लूटे
ग्वालियर में गुरुवार रात को एक पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूट लिया गया। बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। विरोध करने पर उन्होंने आरक्षक को गोली मार दी। आरक्षक का नाम प्रमोद त्यागी है। जो इंदौर के राजेन्द्र नगर थाने में पदस्थ है।