वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने सोने की चेन छीनतई के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, चेन और ₹17 हजार बरामद
वारिसलीगंज पुलिस ने सोने की चेन छीनतई के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से सोने की एक चौन एवं 17000 रुपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी मो. नजाम का पुत्र मो. फैयाज एवं मो. फैयाज का पुत्र मो. सुभान के रूप में की गई।