मंगलवार को सुबह 11:00 करीब नीमच जिले के सरवानिया मसानी निवासी कारूलाल पिता ऊंकार लाल धाकड़ उम्र करीब 50 वर्ष का शव राजस्थान के गादोला खेत पर मिला । परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। सूचना मिलते ही नीमच जिले की नयागांव ओर निंबाहेडा पुलिस मौके पर पहुंची । मृतक कारूलाल धाकड़ बीती 13 तारिक से लापता था जिसकी नयागांव चौकी पर गुमशुदगी दर्ज थी।