बावड़ी: ब्लास्ट से पहले छुट्टी, 800 स्कूली बच्चों की जान बची, वेल्डिंग के दौरान ड्रम में रखे बारूद से धमाका
Baori, Jodhpur | Nov 6, 2025 खेड़ापा में धमाके के बाद लगी आग में मंगलवार की शाम 16 लोग झुलस गए थे। यह हादसा सिलेंडर फटने से नहीं बल्कि घर में रखे विस्फोटक में धमाके से हुआ था।टीन शेड में वेल्डिंग के दौरान चिंगारियां लोहे के ड्रम में रखे,विस्फोटक तक पहुंच गईं,जिससे किसी बम ब्लास्ट जैसा तेज धमाका हुआ।घर की खिड़कियों के कांच के टुकड़े 200 मीटर दूर तक पड़े मिले हैं।