खुरई: सरखड़ी गांव: पत्नी के छोड़ जाने से मानसिक रूप से परेशान पति ने घर के पीछे फांसी लगाकर की आत्महत्या
Khurai, Sagar | Sep 15, 2025 सरखड़ी गांव में एक 30 वर्षीय युवक सरदार सिंह बंजारा ने अपने ही घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,देहात थाना पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव को उतारकर मर्चुरी पहुंचाया, दोपहर लगभग 2 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया,परिजनों ने बताया कि सरदार की शादी 4 साल पहले हुई थी, कुछ दिन बाद उसकी पत्नी छोड़कर चली गई जिससे मानसिक स्थिति खराब हो गई थी।