कर्वी: मानिकपुर त० के मदना खरौंध में दबंग द्वारा फर्जी तरीके से कराए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग कर पीड़ित बैठे धरने पर
मानिकपुर तहसील के मदना खरौंध में दबंग इन्द्रनारायण द्वारा फर्जी तरीके से कराए गए पट्टे को निरस्त कराए जाने की मांग पीड़ित कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए है। पीड़ित मातादीन ने आज सोमवार की दोपहर 12 बजे मीडिया के सामने जानकारी दी है।और बताया कि दबंग इन्द्रनारायण द्वारा सरकारी जमीन में पट्टा करवा लिया गया है, जिसको निरस्त करने की उन्होंने ने मांग की है।