चिड़ावा: उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में चिड़ावा में धूमधाम से निकाली गई वोट बारात
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में चल रहे कौशल व उद्यमिता विकास संस्थान सेंडी ने चिड़ावा एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया। जिसमें सेडी के प्रशिक्षुगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रैली का आयोजन गांधी चौक से एसडीएम ऑफिस तक किया गया। सेंडी के प्रशिक्षुगणों ने रैली में दूल्हा बनकर एक स्किट प्रस्तुत किया।