सूरतगढ़: सूरतगढ़ की मनन संगीत कला समिति ने संगीत संध्या में जिला लोकपाल और शिक्षाविद डॉ. अनिल धानुका का किया सम्मान
सूरतगढ़ की मनन संगीत कला समिति की ओर से जिला लोकपाल और शिक्षाविद डॉ. अनिल धानुका का शनिवार रात एक संगीत संध्या में सम्मान किया गया। ओएसिस सैनिक स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस बीच क्लब के संस्थापक और अध्यक्ष मोहम्मद अली 'कादरी' ने अपनी टीम के साथ धानुका का साफा पहनकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।