अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा के दौरान भीड़ में बिछड़ी नौ वर्षीय बच्ची खुशी मांझी को अयोध्या पुलिस ने शनिवार शाम 6:00 बजे उसकी मां से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की। बच्ची अपने पिता का नाम तो बता रही थी, पर घर का पता नहीं बता पा रही थी। स्थानीय पुलिस ने उसे नयाघाट स्थित खोया-पाया केंद्र पर रखा और उसका फोटो व विवरण पुलिस ग्रुप में साझा किया।