सितारगंज: शक्तिफार्म 12 फैमिली कटना नदी को जोड़ने वाली नहर की जाए सफाई, ग्रामीण खासे परेशान#jansamasya
शक्तिफार्म 12 फैमिली कटना नदी को जोड़ने वाली सिंचाई विभाग की नहर लंबे समय से साफ नहीं हुई है जिससे आसपास के लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मीडिया के सामने आकर बताया कि जब बरसात होती है तो यह नहर भरकर चलती है और इसके अंदर आने वाले सांप क्षेत्र वासियों के घरों में घुस जाते हैं। जिससे लगातार जान माल का खतरा बना रहता है।