खुर्जा: अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली में लखीमपुर खीरी से आए मजदूरों को ग्रामीणों ने पीटा
अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली में जिला लखीमपुर खीरी से आए मजदूरों को कुछ ग्रामीणों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है, पीड़ित मोहन पुत्र छिददा लाल निवासी लखीमपुर जिले द्वारा बताया गया कि वह खेत पर गन्ने छील रहा था कि तभी दबंग आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, मामले में जानकारी रविवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दीगई है।