गोपीकांदर: गोपीकांदर, खरौनी सहित प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय जितिया पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है
गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय जितिया पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के खरौनी , टांनजोर, गोपीकांदर, गोढ़ी, आरीचुआं, पिडरगढ़िया, पलासबनी, कुशचिरा, कारूडीह, पुरणाखोड़ा, दुर्गापुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जितिया पर्व की धूम देखी जा रही है। बता दें कि इस व्रत को जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह