मुरैना नगर: ड्यूटी खत्म कर लौट रहे शिक्षक की दर्दनाक मौत, सिरमिती गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई घटना,पुलिस जांच में जुटी।
मुरैना जिले में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया।मानपुर राजपूती गांव निवासी शासकीय शिक्षक अमरजीत बघेल की सिरमिती गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।अमरजीत मुरैना से ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ।गंभीर सिर की चोट से मौके पर ही दम तोड़ दिया।जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।शव का पोस्टमार्टम मंगलवार क़ो किया जायेगा।