सोनकच्छ तहसील के ग्राम देहरी में आज वो दिन आया, जिसका इंतज़ार ग्रामीण पिछले 15 वर्षों से कर रहे थे। आखिरकार गाँव में चिन्हित स्थान पर ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया है। ग्राम देहरी में बिजली व्यवस्था को लेकर लंबे समय से परेशानी बनी हुई थी। ट्रांसफार्मर के गलत स्थान पर होने से ग्रामीणों को आए दिन तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।