रघुराज मनास कला मंदिर, बहरा धाम में आयोजित महादंगल का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। इस दंगल में देश के कोने-कोने से आए ख्याति प्राप्त पहलवानों ने अपने दम-खम का शानदार प्रदर्शन किया। देश भर से आये लगभग 15 पहलवानों के मध्य आज के दंगल के प्रथम दिन अखाड़े में कुल आठ राउंड की रोमांचक कुश्तियाँ हुईं, जिनमें दर्शकों को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले कल होगा फाइनल मुकावला