ऊन: मेरठ-करनाल हाईवे पर काला माजरा कट के पास 2 बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, 2 अन्य को हायर सेंटर रेफर किया गया
Un, Shamli | Dec 14, 2025 रविवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ—करनाल हाईवे पर गांव काला माजरा के कट के पास 2 बाइकों की भिडंत हो गई, जिसमें सहारनपुर के गांव बसी कुंडा निवासी 25 वर्षीय वसीम की मौत हो गई, जबकि डेरा लाल सिंह निवासी 22 वर्षीय मनदीप और झीमरान बिडौली निवासी बलजीत घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत के चलते करनाल हायर सेंटर रेफर किया गया है।