भगवां थाना क्षेत्र के रमपुरा निवासी 21 वर्षीय मनोज पाल की खेत में पानी भरते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। रविवार की शाम 4 बजे सूचना पर पहुंची भगवां थाना पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया।