शाहबाद: कछियाथाना में रोमांचक मैच के साथ जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हुई
Shahbad, Baran | Sep 17, 2025 जानकारी बुधवार शाम 5 बजे मिली जिले के दूरस्थ पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में चल रही जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 14 वर्ष खो-खो प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण हुआ। संयोजक प्रधानाध्यापक पीएमश्री यूपीएस कछियाथाना ने बताया कि छात्र वर्ग फाइनल में कुंडी ने पीएमश्री जीयूपीएस कछियाथाना को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।