राजमहल: सौतेले पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
राजमहल थाना क्षेत्र में सौतेला पिता ने कथित रूप से नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता की मां के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोबिंद मंडल को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को अपराह्न करीब 5 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।