दुर्गुकोंदल: गोयल ग्रुप ने मेडो स्कूल में बच्चों के साथ मनाया ओजोन परत दिवस
गोयल ग्रुप के द्वारा लौह अयस्क माइंस प्रबंधन के द्वारा ग्राम हहालद्दी में संचालित मेडो प्राथमिक शाला में ओजोन दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय थीम फ्रॉम साइंस टू ग्लोबल के थीम को ध्यान में रखते हुए बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की अहमियत को समझने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।