गुरुआ थाना क्षेत्र के तरोवा गांव में शरारती तत्वों द्वारा धान के बोझा में आग लगाए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। इस आगजनी में कई किसानों की धान की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे उन्हें लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों के अनुसार, कड़ी मेहनत से तैयार की गई धान की फसल जल जाने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।