इटावा: तहसील चौराहा पर नशे में धुत कार सवार ने शादी से लौट रहे परिवार की कार को मारी टक्कर, महिला और बच्चे घायल, बिजली पोल टूटा
Etawah, Etawah | Nov 30, 2025 इटावा में शादी समारोह से परिवार के साथ लौट रहे कार को नशे में धुत तेज रफ्तार से आए दूसरी कार ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार महिलाओं और बच्चों सहित 5 लोग चोटिल हो गए। घटना रात करीब 3 बजे तहसील चौराहे के पास की है। पीड़ित परिवार निर्मल शर्मा रामलीला रोड से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने चालक को हिरासत लिया