रुदौली: पूर्व एसडीएम रुदौली विकासधर दुबे के तबादले के बाद आधी रात सरकारी पट्टे की दुकान पर जेसीबी चलाने की हुई शिकायत
रुदौली तहसील क्षेत्र में मुहामिद पुर में पट्टे की जमीन को हथियाने के लिए JCB से रात के अंधेरे में बनी दुकान ढहा दिया गया। बताया गया है कि पूर्व SDM विकास धर दुबे की तबादले के बाद फिर एक बार जमीन पर अवैध कब्जे का सिलसिला शुरू हो गया है । गांव निवासी ग्राम सकलेन का आरोप है कि उसके पट्टे की जमीन पर बनी दुकान को JCB से रात के अंधेरे में ढहा दिया गया है।