संडीला: कछौना के ग्राम सभा आंट सांट में तैनात पंचायत सहायक से गांव के दबंग ने की मारपीट, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर
Sandila, Hardoi | Sep 16, 2025 कछौना की ग्राम सभा आंट सांट में तैनात पंचायत सहायक ओमकार सुमन पंचायत घर में बैठ कर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गांव का ही आशाराम आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आये, उस समय सर्वर की समस्या आ गई थी, पंचायत सहायक ने कहा थोड़ी देर रुकना पड़ेगा, सर्वर कार्य नहीं कर रहा है। यह बात आशाराम को नागवार गुजरी, उसने कहा मुझे बेवकूफ बना रहे हो और गाली देते हुए हमला किया।