बता दें कि सोमवार के दोपहर के 2:00 के करीब त्यौदा मठ मंदिर ग्राउंड में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया रसूलपुर मुडरा रहमतपुर पिपरिया अमारी आदि ग्रामों से महिलाएं एवं पुरुष हुए शामिल तीन जगह से कलश यात्राएं निकाली गई ग्राम रसूलपुर मुडरा और त्यौदासे डीजे बजे के साथ और श्री राम के नारे लगाए गए