बीकापुर: अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह ने खपराडीह मेले में गांव के बच्चों के साथ बिताया समय, बने चर्चा का विषय
खबर अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के खपराडीह की है, जहां पर अपना दल के प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह ने बच्चों के साथ समय बिताया, बुधवार की शाम को मैहर कबीरपुर अपने गांव के बच्चों के साथ प्रांतीय नेता प्रमोद सिंह मेले में पहुंचे और बच्चों के साथ झूला भी झूले, और दुकानों पर बच्चों को जलपान भी कराया, जिसके चलते प्रमोद सिंह की चर्चा जोरों से हो रही है ।