बबेरू: बुढौली गांव में एक छात्र को तीन छात्रों ने मिलकर किया गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
Baberu, Banda | Nov 28, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुढौली गस्नव के रामस्वरूप पब्लिक मिलिट्री स्कूल के पढ़ने वाले 12वीं के छात्र अर्पित सिंह पुत्र गोरेलाल उम्र 17 वर्ष निवासी बजहा पुरवा यह विद्यालय से पेपर देकर अपने घर जा रहा था। तभी विद्यालय के ही पढ़ने वाले तीन छात्रों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों ने थाने पहुंचे और मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ तहरीर दिया है।