प्रखंड के गोरडीहां, चौरी,करमा,कनाप व तरार पंचायत में मंगलवार की दोपहर 12:00 से संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गोरडीहां पंचायत के पंचायत सरकार भवन चेथरुआ बिगहा में मुखिया कौशल्या देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। जीपीडीपी के तहत पंचायत के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।