बरही: बरही में ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरी, छज्जा काटकर चोरों ने उड़ाया हज़ारों का सामान, पीड़ित ने डायल 112 पर दी सूचना
बरही नगर में एक आटो पार्ट्स की दुकान का छज्जा काटकर चोरों ने हजारों रुपए कीमती सामान पार कर दिया है पीड़ित दुकानदार रजनीश सोनी ने डायल 112 में शिकायत दर्ज कराई है,बताया गया है कि खितौली रोड स्थित आटो पार्ट्स की दुकान का छज्जा काटकर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया है पीड़ित डायल 112 में शिकायत दर्ज कराई पुलिस से कार्रवाई की मांग किया है।