अम्बाला: अंबाला शहर वासियों को 8 दिन सिर्फ 1 समय ही पानी की सप्लाई होगी,नरवाना ब्रांच की रिपेयर होगी–कर्ण SE पब्लिक हेल्थ विभाग
Ambala, Ambala | Apr 10, 2024 अंबाला शहर वासियों को 12 अप्रैल से 19 तक 8 दिन घरों में सिर्फ एक समय ही पानी की सप्लाई पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा की जाएगी।क्योंकि पंजाब सरकार द्वारा नरवाना ब्रांच नहर की रिपेयर की जा रही है।नरवाना ब्रांच नहर से ही अंबाला शहर की 80 फ़ीसदी आबादी को पानी सप्लाई होता है।इसलिए पब्लिक हेल्थ विभाग लोगों से पानी की बचत करने की अपील कर रहा है–कर्ण एस ई पब्लिक हेल्थ।