बीते रविवार को हायवा के टक्कर से घायल जोगियाटिकुर के शुभम कु. राय की मौत मामले में मृतक के फुफेरे भाई के बयान पर शुक्रवार शाम 7 बजे सारठ थाने में JH04AF/6182 के चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का FIR दर्ज हुआ है। केस नंबर 108/25 में जिक्र है कि हायवा की टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस हायवा व चालक की तलाश कर रही है