जसवंतनगर: ग्राम नगला जुला के अनुराग का एनडीए में लेफ्टिनेंट के लिए चयन, विधायक शिवपाल ने दी बधाई, घर में खुशी का माहौल
नगला जुला के साधारण किसान कुशल पाल सिंह यादव के बेटे अनुराग ने एनडीए से प्रशिक्षण पूरा कर आर्मी में लेफ्टिनेंटपद प्राप्त किया। उनकी इस सफलता ने गांव के साथ-साथ पूरे इलाके को गौरवान्वित किया है। लेफ्टिनेंट बनने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल यादव, शिक्षक नेता मंगेश यादव आदि ने अनुराग का स्वागत व सम्मानित किया.