रविवार को बालूमाथ प्रखंड के चेताग ग्राम स्थित अंबाटोली उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में श्री एकल अभियान के तहत श्री हरि सत्संग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालूमाथ संच क्षेत्र के 11 श्री हरि सत्संग मंडलियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से भैंसादोन, बिसुनपुर, झाबर, गैरेजा, ओल्हेंपाट, मारंगलोईया, मुरपा, हेमपुर, पकरी, हेबना, पालही आदि शामिल रहे।