कायमगंज: कायमगंज में अपाचे बाइक सवार 3 युवकों के पास थे प्रतिबंधित पटाखे, बाइक बाजार में फिसली, दो की हुई मौत, एक घायल
कोतवाली व कस्बा कायमगंज में बाइक सवार तीन युवक प्रतिबंधित पटाखे ले जा रहे थे। तभी कस्बा कायमगंज में भरे बाजार में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पटाखे फटने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मिलते ही सीओ राजेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। सभी घायलों सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया है।