बनखेड़ी: उमरधा के नर्मदा पांसी घाट पर श्रावणी उपाकर्म, कर्मकांडी ब्राह्मणों ने किया तन-मन शुद्धि का अनुष्ठान
ग्राम उमरधा स्थित नर्मदा पांसी घाट पर सोमवार को श्रावणी उपाकर्म का धार्मिक आयोजन हुआ। बनखेड़ी के कर्मकांडी आचार्य परिषद द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज ने तन और मन की शुद्धि के लिए वैदिक विधि-विधान से अनुष्ठान किए।