अजयगढ़: अजयगढ़ पुलिस ने कुंवरपुर में 18 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ajaigarh, Panna | Sep 25, 2025 अजयगढ़ पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा धमाका करते हुए कुंवरपुर में एक सनसनीखेज ऑपरेशन को अंजाम दिया है। छतरपुर से अजयगढ़ की ओर आ रही एक होंडा कार (UP90AD1393) को पकड़कर पुलिस ने 18 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसमें 900 क्वार्टर शराब थी, जिसकी कीमत लगभग 67 हजार रुपये आंकी गई है।