शाहपुर: SIR 2026 अपडेट कार्य को लेकर भौंरा-बीजादेही मंडल में अहम बैठक, छूटे नहीं कोई नया मतदाता, बनी रणनीति
बुधवार दोपहर 1 बजे SIR 2026 के अंतर्गत अपडेट एवं सुधार कार्य को लेकर भौंरा–बीजादेही मंडल के बूथ पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, SIR टोली, प्रभारी एवं BLA के साथ विस्तृत चर्चा की गई, ताकि कोई भी नव मतदाता आगामी चुनाव में मतदान करने से वंचित न रहे।