गुना जिले के ग्राम अमरोद, उमरी, सिरसी एवं परसोदा के कुल 26 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने का झांसा देकर एक दलाल के माध्यम से महाराष्ट्र के शोलापुर जिले के आसपास गन्ना कटाई कार्य हेतु ले जाया गया था। कार्य स्थल पर पहुँचने के बाद श्रमिकों को न तो अपेक्षित पारिश्रमिक मिला और न ही आवागमन अथवा स्वेच्छा से वापस लौटने की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसके कारण वे वहाँ l