सिंघवारा: बिस्फी: शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: ट्रक से 5,500 लीटर शराब ज़ब्त, दो गिरफ्तार, लगभग 55 लाख की शराब ज़ब्त
बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही। सिमरी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए CG07BL-2779 नंबर के ट्रक से 5,500 लीटर विदेशी शराब बरामद की। ट्रक में ऊपर से जिप्सम पाउडर और खाद के बोरे लदे थे, जबकि नीचे विशेष केबिन बनाकर शराब छिपाई गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक संजीत कुमार और खलासी पूरन पाल को गिरफ्तार किया।