डेहरी: आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने यात्री का खोया मोबाइल ढूंढकर किया सुपुर्द
Dehri, Rohtas | Sep 14, 2025 आरपीएफ डेहरी ऑन सोन ने यात्री का खोया मोबाइल ढूंढकर सुपुर्द किया। रेलवे पुलिस ने रविवार को शाम 5:00 बजे करीब बताया कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल सुरक्षित रूप से वापस मिल गया।