पेण्ड्रा: शारदीय नवरात्रि पर्व पर पेंड्रा में 501 मीटर लंबी मनोकामना चुनरी यात्रा, हजारों भक्त हुए शामिल
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की भक्ति में भक्त सराबोर हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पेंड्रा में माता के भक्तों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति का अनूठा प्रदर्शन करते हुए 501 मीटर लंबी मनोकामना चुनरी यात्रा निकाली। इस यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुष भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भक्तों ने अपने हाथों में 501 मीटर लंबी चुनरी के साथ।