केरेडारी: केरेडारी में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता, तत्काल प्रभाव से सेविका को कार्यमुक्त किया गया
केरेडारी में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता पर संज्ञान, तत्काल प्रभाव से सेविका को कार्य से मुक्त किया गया स्थानीय दैनिक अखबार "आवाज" में दिनांक 17.09.2025 को प्रकाशित "केरेडारी में 'आँगनबाड़ी सेविका' चयन पर बवाल, 'सीडीपीओ और सुपरवाइजर' पर गंभीर आरोप" शीर्षक समाचार तथा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से वायरल ऑडियो क्लिप के संज्ञान में आने है।