कटंगी: मोहगांव: बिसेन दंपत्ति की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित, पुत्र ने दी मुखाग्नि
बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र के मोहगांव के बिसेन दंपत्ति की निर्मम हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इस विशेष जांच दल में 09 सदस्य शामिल है। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात्रि बिसेन दंपत्ति व्यवसायी हेमेद्र बिसेन और उनकी धर्मपत्नी योगिता बिसेन की अज्ञात आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हीं के घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी।