बास: बास थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर 9 पर गलत लाइन में वाहन चलाने पर तीन वाहनों के किए चालान
Bass, Hissar | Apr 7, 2024 बास थाना पुलिस ने गलत लाइन में वाहन चलाने पर तीन वाहनों के किए चालान। एसपीओ चांद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं चेकिंग अभियान की टीम के साथ नेशनल हाईवे नंबर 9 सुंदर ब्रांच नहर के पास मौजूद था। रोहतक की तरफ से एक ट्रक चालक पहली लाइन में चलता हुआ आ रहा था। रुकवा कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राम प्रसाद बताया। दो अन्य वाहनों के बीच चालान किए गए।